उन्नाव में पत्रकार को पीटने वाले आइएएस दिव्यांशु पटेल का पुराना वीडियो हुआ वायरल

इस पुराने वीडियो में आइएएस दिव्यांशु पटेल यूपीएससी में चयन होने के बाद यह कह रहे हैं कि वे कभी समाज को नहीं भूलेंगे। दिव्यांशु पटेल अपने एम फिल के दौरान गुरु दक्षिणा में अपने शिक्षक को कहा कि वे आइएएस बन कर गुरु दक्षिण दे देंगे। इस वीडियो में दिव्यांशु कहते हैं कि उनके गुरु ने उनसे कहा कि बन जाने के बाद समाज को मत भूल जाना। दिव्यांशु कहते सुने जा रहे हैं कि बन जाने के बाद तल्ख लहजे में किसी शिक्षक या समाज के किसी व्यक्ति से बात नहीं करेंगे।
जब IAS बने ही थे तब का विचार
और आज का व्यवहार @Dpatel_IAS17ये वही नौकरशाह हैं तो उन्नाव में पत्रकार को दौड़ाकर पीट रहे हैं..दिव्यांशु पटेल।
पद ने कैसे बदला है..तब की बात सुनिए और आज की तस्वीर देखिए। https://t.co/5ClsOBNK4a— Parimal Kumar (@parimmalksinha) July 11, 2021
पत्रकार हेमंत राजौरा ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा: उन्नाव में पत्रकार को पीटने वाले आइएएस जेएनयू में पढ रहे थे और यूपीएससी में उनका चयन हुआ था तो कह रहे थे कि समाज को नहीं भूलेंगे कभी। प्रोफेसर विवके कुमार को गुरु दक्षिण के रूप् में यह दे रहे हैं अब। सुनिए उनका पहले का विचार और नए कर्म।
एक और पत्रकार परिमल कुमार ने लिखा, जब आइएएस बने ही थे तब का विचार और आज का व्यवहार। ये वही नौकरशाह हैं तो उन्नाव में पत्रकार पीट रहे हैं, दिव्यांशु पटेल। पद ने कैसे बदला है, तब की बात सुनिए और आज की तसवीर देखिए।
उधर, उन्नाव के डीएम ने कहा है कि उन्नाव मैनेजिंग एरिया के चीफ डेवलपमेंट आॅफिसर द्वारा ब्लाॅक चुनाव मतगणना के दौरान पत्रकार को पीटने के मामले में अधिकारी ने अफसोस जताया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।
Journalist (Pic 1) beaten up by Chief Development Officer in Unnao’s Mianganj area during Block poll voting coverage
We held talks with media persons. CDO has also apologised. I assure you that a fair investigation will be done in the matter: Ravindra Kumar, Unnao DM (Pic 2) pic.twitter.com/VhdOfCglYY
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2021
