#RahulGandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में पहुंचे
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली के दंगा प्रभवित इलाकों में गए और जमीनी हालात का जायजा लिया. राहुल गांधी उत्तरपूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी थे. राहुल गांधी ने जलाए गए स्कूलों का भी मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये स्कूल हिंदुस्तान का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा व नफरत ने इसे खत्म किया, जलाया. उन्होंने कहा कि इससे किसी को फायदा नहीं हुआ, ये तरक्की के दुश्मन है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है और इससे किसी का भला नहीं होने वाला है.
Rahul Gandhi after visiting a vandalised school in Brijpuri: This school is the future of Delhi. Hate and violence has destroyed it. This violence is of no benefit to Bharat Mata. Everybody has to work in together and take India forward at this time. https://t.co/wXYSny1qDq pic.twitter.com/VFLai5Khb1— ANI (@ANI) March 4, 2020
Rahul Gandhi along with other Congress leaders arrives in Brijpuri in Northeast Delhi which had witnessed violence. #Delhiviolence pic.twitter.com/zynFnx1tpG
— ANI (@ANI) March 4, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि सबको मिल कर हिंदुस्तान के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंसा होती है तो उसका असर दुनिया में हमारी छवि पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि भाईचारा को नुकसान पहुंचाया गया.

