#TahirHussain दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन पर दो और एफआइआर, लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा मामले में दो और एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. उस पर एक एफआइआर दयालपुर पुलिस स्टेशन में और दूसरा खजूरी खास पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. उधर, क्राइम ब्रांच में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है. आरके पुरम पासपोर्ट कार्यालय से उसके पासपोर्ट की जानकारी भी पुलिस ने जुटाई है.
Expelled AAP Councillor Tahir Hussain named in two more FIR bodies (not in the accused column), one in Dayalpur police station, other in Khazoori Khas police station. #DelhiViolence pic.twitter.com/jZ2RJ5ur4u— ANI (@ANI) March 4, 2020
उस पर दंगाइयों को पनाह देने, अपने घर में दंगा के लिए सामान रखने व आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या में भूमिका का आरोप है. उसने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका भी दायर की है. ताहिर दो मोबाइल फोन यूज करता रहा है. दोनों फोन के सीडीआर के अनुसार, 24 फरवरी की रात 12 बजे तक वह अपने आवास के आसपास चांदबाग इलाके में था.
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, उसने 24 तारीख की रात अपने मोबाइल फोन से 150 से अधिक काॅल किए थे. पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिस पर उसने काॅल किए थे. पुलिस को यह भी पता चला है कि फरार होने से पहले उसका आखिरी लोकेशन दिल्ली ही था. उसके दोनों फोन बंद हैं.
बुधवार को कोर्ट ने ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी. याचिका के संबंध में नोटिस की काॅपी एसआइटी को नहीं सौंपे जाने को लेकर कोर्ट ने मामला टाला है. वहीं, अदालत परिसर में उसके वकीलों के खिलाफ नारेबाजी हुई है.

