दिल्ली चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अरविंद केजरीवाल भाजपा-कांग्रेस पर क्या बोले?
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के पहले भाजपा एवं कांग्रेस पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा और आम आदमी पार्टी की इस चुनाव में जो जीत होगी वह पूरे देश में एक नयी राजनीति पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में यह बात फैलेगी की अब अगर आपको वोट चाहिए तो आपको स्कूल अस्पताल बनवाने पड़ेंगे.
“गीता में लिखा है कि एक सच्चा हिन्दू बहादुर होता है वो कभी मैदान छोड़कर भागता नहीं।मैंने @AmitShah को open debate की चुनौती दी लेकिन वो मैदान छोड़कर भाग गए” –@ArvindKejriwal pic.twitter.com/40Crlb7dRP
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां काम की राजनीति को हराने की कोशिश की जा रही है. भाजपा और कांग्रेस को चिंता है कि अब इनकी धर्म और जात की राजनीति फेल हो जाएगी.
“मैं 21वी सदी का भारत बनाना चाहता हूँ। – @ArvindKejriwal pic.twitter.com/5lf3KKHV9q
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां अब काम की बात चलेगी और जो स्कूल बनवाएगा, जो अस्पताल बनवाएगा, बिजली-पानी देगा उसे ही वोट मिलेगा. जो सड़क, नाली बनवाएगा, सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा उसे ही वोट मिलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली के दो करोड़ लोगों पर भरोसा है और उनकी अकेले की कोई औकात नहीं है.

