ओडिशा ने कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया
भुवनेश्वर: ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने आज कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढा दी है. ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य हैं. देश में इस वक्त केंद्र द्वारा घोषित लाॅकडाउन 14 फरवरी तक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कहा है कि 11 को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
#COVID19: Odisha extends lockdown till April 30th, the first state to do so pic.twitter.com/8t3FgFlOft
— ANI (@ANI) April 9, 2020
मालूम हो कि कई राज्यों ने केंद्र से मांग की है कि लाॅकडाउन को बढा दिया जाए. ऐसी मांग रखने वालों में तेलंगाना शामिल है. वहीं, कोरोना पर गठित मंत्रिमंडलीय समूह ने भी प्रधानमंत्री से लाॅकडाउन को आगे बढाने की सिफारिश की है. वहीं, झारखंड में सीनियर डाॅक्टरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में सलाह दी है और कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए लाॅकडाउन आगे बढा दिया जाए. हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस संबंध में 13 अप्रैल को फैसला लिया जाएगा.