कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कान्फ्रेंस में आज क्या जानकारी दी गयी
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना संक्रमण पर अपने नियमित प्रेस कान्फ्रेंस में कई अहम बातों की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अबतक 60490 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है और इस वक्त यह 41.61 प्रतिशत है. लव अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां कोरोना से मृत्युदर दुनिया में सबसे नीचे हैं. यहां यह मात्र 2.87 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि पहले मृत्यु दर 15 अप्रैल को 3.3 प्रतिशत थी जो गिरकर 2.87 प्रतिशत हो गयी है.
A total of 60,490 patients have recovered so far from #COVID19. Recovery rate continues to improve and presently it is 41.61%. The fatality rate is one among the lowest in the world, it is 2.87% now: Lav Agarwal, Union Health Ministry Joint Secretary. #COVID19Pandemic pic.twitter.com/b8WcIT0fHI— ANI (@ANI) May 26, 2020
लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में जहां प्रति एक लाख में 69.9 कोरोना केस रिपोर्ट होते हैं, वहीं भारत में यह 10.7 है. कोरोना के मामलों के घातक होने का वैश्विक औसत वर्ममान में लगभग 6.45 प्रतिशत है. भारत में यह 6.45 प्रतिशत है. दुनिया में प्रति लाख पर 4.4 मौतें इस बीमारी से हुई हैं, जबकि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 प्रतिशत मौतें हुई हैं. यह लाॅकडाउन, मामलों की समय पर पहचान और प्रबंधन के कारण हुआ.
4.4 deaths per lakh population have been reported for the world, while India has reported about 0.3 deaths per lakh population, which is amongst the lowest in the world. This has been due to lockdown, timely identification and management of #COVID19 cases: Ministry of Health pic.twitter.com/sQY3n1g3fH
— ANI (@ANI) May 26, 2020

