भारत सरकार ने आज कोरोना पर अपने प्रेस कान्फ्रेंस में क्या कुछ कहा, जानें
नयी दिल्ली : भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आज कोरोना महामारी पर प्रेस कान्फ्रेंस की और अहम मुद्दों पर देश के सामने सरकार का पक्ष रखा.

आइसीएमआर के अधिकारी आर गंगाखेडकर ने बताया कि हमारे पास काफी संख्या में टेस्ट किट हैं, जो छह सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें आरटी-पीसीआइ किट के लिए एक और किस्त मिली है, जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे. इसके अलावा हम लगभग 33 लाख आरटी-पीसीआर यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन – पाॅलीमरैज चैन रिएक्शन के लिए आर्डर कर रहे हैं. 37 लाख किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है.
वित्त मंत्रालय के अधिकारी राजेश मलहोत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32 करोड़ से अधिक गरीबों को 29, 352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया गया है. विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण के लिए 2985 मीट्रिक टन दालें भेजी गयी हैं.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोड़़़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक पांच किलो खाद्यान उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं या चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया गया है.
