कोरोना : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मरकज निजामुद्दीन पहुंची, आठ मलेशियाई को एयरपोर्ट पर रोका गया

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज निजमुद्दीन मरकज पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम इस जगह की वीडियोग्राफी कर रही है. इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. यहां से एक अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था, जिनमें जांच में बाद में कई लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. यहां हुए धार्मिक आयोजन में विभिन्न देशों के धार्मिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जिनसे कोरोना संक्रमण फैला.

दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम निज़ामुद्दीन मरकज़ की वीडियोग्राफी कर रही है, इसके लिए ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है। pic.twitter.com/XfrlvDWDwU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2020
इस मामले में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Delhi: A team of Forensic Science Laboratory (FSL) has also arrived at #Markaz Nizamuddin for an investigation into the case. pic.twitter.com/c7Rpqno0PS
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उधर, मलेशिया से आठ तबलीगी जमात के सदस्यों को पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है. नियमानुसार, इन सभी को भारत में ही क्वारंटाइन किया जाएगा. मलेशिया के आठ तबलीगी जमात के सदस्यों को आज दिल्ली के आइजीआइ इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट पर सवार होने की कोशिश करते हुए पकड़ा. इसके बाद उन्हें अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
मलेशिया से 8तबलीगी जमात के सदस्यों को दिल्ली पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। नियमानुसार सभी सदस्यों को भारत में ही क्वारंटाइन किया जाएगा। https://t.co/kwTJGiYgNb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2020