कोरोना को लेकर सीमा पर सतर्कता बढायी गयी, जानिए सरकार ने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में और क्या कहा
नयी दिल्ली : कोरोना पर सरकार के दो अधिकारियों लव अग्रवाल व पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने आज भी अपनी नियमित प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें कई अहम विषयों पर उन्होंने जानकारी दी. नीचे बिंदुवार जानिए क्या कहा:

हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3-28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं – लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय.
अभी तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से आज तक 678 नए मामले सामने आए हैं, देशभर में कुल मामले 6412 हो चुके हैं. अभी तक 199 मौत हुई हैं जिसमें से 33 मौत पिछले एक दिन में हुई हैं – – लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय.
कल गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कताऔर भी बढ़ा दी जाए खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है. कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए है – पुण्य सलिला श्रीवास्तव, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव.
गृह मंत्रालय ने आज राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें – गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव.
