कोरोना पर नए अपडेट जानिए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में क्या कहा
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी नियमित प्रेस कान्फ्रेंस की. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लव अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि कोविद 19 के 92 नए मामले सामने आए हैं और चार मौतें हुईं हैं. भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1071 और कोरोना से 20 मौतों की संख्या 29 हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत में अभी कोराना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. यह अभी दूसरे ट्रांसमिशन स्टेज यानी लोकल ट्रांसमिशन तक ही सीमित है.

Bareilly District Magistrate has clarified that some employees took an overzealous step due to ignorance. Required action has been taken against those employees: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry on viral video of disinfectant being sprayed on migrant workers pic.twitter.com/jcBKLrxvuf
— ANI (@ANI) March 30, 2020
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आइसीएमआर के आर गंगा केतकर ने कहा कि अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं, इसमें से 3,501 टेस्ट कल किए गए थे, इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 प्रतिशत से कम है. पिछले 3 दिनों में 1334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं.
38,442 tests have been conducted till now out of which 3,501 were done yesterday, it means we are still at less than 30% of our testing capacity. In the last 3 days, 1,334 tests have been done in private labs: R Gangakhedkar, Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/lkIkcWXmrk
— ANI (@ANI) March 30, 2020
अन्य अपडेट जानिए
उत्तराखंड में कोरोना वायरस लाॅकडाउन के उल्लंघन के क्रम में 1991 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 362 एफआइआर दर्ज की गयी. मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1963 वाहन जब्त किए गए.
पश्चिम बंगगाल के सिलीगुड़ी के नार्थ बंगाल मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पिटल में कलिम्पोंग की एक 54 वर्षीया महिला का कोविद 19 टेस्ट पाॅजिटिव आया था, उनका आज सुबह निधन हो गया.
West Bengal: A 54-year-old woman from Kalimpong who tested positive for #COVID19 at North Bengal Medical College & Hospital in Siliguri, passed away today morning.
— ANI (@ANI) March 30, 2020
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
Delhi: Drones being used in Nizamuddin by Police to monitor the movement of people in the area, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/qpEOZru15a
— ANI (@ANI) March 30, 2020
कोरोना से पुणे में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव आया था. पुणे के मयेर मुरलीधर मोहोले ने ताया कि उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि पुणे में कुल 32 मामले सामने आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कोरोना महामारी को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे गरीबों की सेवा राष्ट्र सेवा का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने मानवता की सेवा करने के लिए सहभागी संगठन के समपर्ण की प्रशंसा की थी.
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश #COVID19 का सामना करने में धैर्य दिखा रहा है। महात्मा गांधी कहते थे कि गरीबों की सेवा करना राष्ट्र की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका है, उन्होंने मानवता की सेवा करने के लिए सहभागी संगठन के समर्पण की प्रशंसा की थी: PM कार्यालय https://t.co/ZQ6ibninci
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
