कोरोना का यह आंकड़ा सावधान करने वाला है, 24 घंटे 3900 नए मामले, 195 मौतें
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज अपने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा देश में पिछले 24 घंटे में 3900 नए कोरोना मामले मिले. इससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 195 मौतें हुई हैं. इसके कारण देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1568 हो गयी है. उन्होंने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 32138 है.
#COVID2019 की समीक्षा, निगरानी और मूल्यांकन के लिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री @drharshvardhan की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह द्वारा 14वीं बैठक कीबैठक में पीपीई, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, वेंटिलेटर और एन 95 मास्क जैसे बुनियादी ढांचे की स्थिति की समीक्षा की गई:@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/S0YHWQxpfQ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 5, 2020
उन्होंने बताया कि पिछले 24 में 1020 लोग ठीक हुए हैं, इससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गयी है. अब रिकवरी रेट 27.41 हो गया है.
वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्याें में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है.
कार्यस्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, सैनिटाइज़र और हैंडवाश सुनिश्चित करना चाहिए
वर्क-शिफ्ट और लंच के बीच समय अंतराल होना चाहिए जिससे #PhysicalDistancing सुनिश्चित की जा सके,
सभी का पंजीकरण #AarogyaSetuApp पर होना चाहिए : #MHA #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/fI0gZuQhYs
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 5, 2020

