गृह मंत्रालय ने भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआइओ को सौंपी, कांग्रेस-एनसीपी ने उठाया सवाल
On
नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआइए को सौंप दी है. 31 दिसंबर, 2017 को पुणे के निकट भीमा कोरेगांव में एक आयोजन के दौरान हिंसा भड़की थी. यह संदेह जताया जाता रहा है कि इसके पीछे व इस आयोजन के पीछे नक्सलियों का हाथ था.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने इस मामले की जांच एनआइओ को सौंपने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जब हम मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तो बिना हमसे बात किए केंद्र सरकार द्वारा मामला एआइए को दे दिए के कृत्य की हम निंदा करते हैं.
राज्य सरकार के मंत्री व एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी इस कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कदम उठाना यह दिखाता है कि केंद्र पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा इस मामले में की गयी गड़बड़ियों पर पर्दा डालना चाहती है.
Edited By: Samridh Jharkhand