कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ सरकार में ठनी, डीजीपी को आपत्ति दर्ज कराने का आदेश
रायपुर/भोपाल : रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित धर्मगुरु कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ सरकार में ठन गयी है। रायपुर पुलिस ने उसे बुधवार की रात मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अपने डीजीपी को आदेश दिया है कि वह छत्तीसगढ पुलिस से बात कर गिरफ्तारी के इस तरीके पर आपत्ति दर्ज कराए।
छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें(कालीचरण महाराज) नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मध्य प्रदेश DGP से कहा गया है कि मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के DGP से बात करें। गिरफ़्तारी के इस तरीके पर आपत्ति व्यक्त कराएं: मध्य प्रदेश सरकार https://t.co/i390LgmgWy— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021
वहीं, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, महात्मा गांधी जैसे महापुरुष के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करे तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कालीचरण महाराज के परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें हम कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, कालीचरण को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ लाने की कोशिश की तैयारी है।
ऐसे महापुरुष (महात्मा गांधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करें तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनके(कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, दिल्ली pic.twitter.com/t28oOiC51u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021
वहीं, छत्तीसगढ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी हो गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। एफआइआर हुई और मध्य प्रदेश के खजुराहो से उसे गिरफ़्तार करके रायपुर लाया जा रहा है। उसे कोर्ट में पेश करेंगे और कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
CM ने कहा कि कोई भी हो गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। FIR हुई और मध्य प्रदेश के खजुराहो से उसे गिरफ़्तार करके रायपुर लाया जा रहा है। उसे कोर्ट में पेश करेंगे और कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी: कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू pic.twitter.com/63ITmIaVVb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने धर्म संसद में महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ़्तार किया और उसके ख़िलाफ़ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज़ है।
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ‘धर्म संसद’ में महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ़्तार किया। उनके ख़िलाफ़ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज़ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021

