जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में एक अस्पताल को आतंकियों ने बनाया निशाना, एक की मौत
On

जम्मू कश्मीर: भारत की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद भी आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इस बार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक अस्पताल को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार को किए गए इस हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता के बॉडीगार्ड की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने बुर्का पहना हुआ था। यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया, जहां चंद्रकांत बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे।
इसी दौरान बुर्का पहने हुए व्यक्ति ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए, जबकि बॉडीगार्ड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हमलावर बॉडीगार्ड से हथियार छीनकर भाग गया। हमला होते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
Edited By: Samridh Jharkhand