पाकिस्तान पोषित तालिबान से दोस्ती करेगा चीन, अफगानिस्तान में उसकी सरकार को देगा मान्यता
बीजिंग : चीन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान पर कब्जा कर चुके आतंकी संगठन तालिबान से दोस्ती करेगा और उसके साथ दोस्ताना रिश्ते को विकसित करेगा। एएफपी न्यूज ने खबर दी है कि चीन ने अब अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान से दोस्ताना व सहयोगपूर्ण रिश्ता विकसित करने के लिए तैयार है।

China says willing to develop ‘friendly relations’ with Afghanistan’s Taliban: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 16, 2021
हुआ ने तालिबान से शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की और समावेशी इस्लामिक सरकार के वादे को निभाने को कहा। चीन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काबुल स्थित उसका दूतावास ऑपरेशनल है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश की बिगड़ती स्थिति के कारण वह अपने लोगों को बाहर निकाल रहा है। सोमवार को चीनी दूतावास ने अपने लोगों को अंदर रहने को कहा।
चीन के इस कदम से यह स्पष्ट है कि वह अफगानिस्तान में अपना हस्तक्षेप बढाना का इच्छुक है। तालिबान शासन के साथ वह विभिन्न प्रकार का आर्थिक सहयोग बढाएगा जिससे उसकी दखल स्वाभाविक रूप से बढती जाएगी।
Video: Footage from various areas in Kabul city on Monday pic.twitter.com/vEoaB4OK2J
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
चीन की दूसरी चिंता उइगर मुसलिमों के अलगाववादी आंदोलन को लेकर भी है। वह नहीं चाहता कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल उसके खिलाफ हो, इसलिए वह तालिबान से बेहर रिश्ते विकसित करना चाहता है।
यह सर्वविदित है कि तालिबान पाकिस्तान पोषित है। दुनिया के देश जहां अफगानिस्तान में हुए बदलाव को लेकर चिंतित हैं, वहीं चीन व पाकिस्तान का भाव संतोष वाला व दोस्ताना है।
Video: Footage from various areas in Kabul city on Monday pic.twitter.com/oB2Zuusf1n
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
