लश्करगाह में अफगान बलों के हमले में तालिबान और अल कायदा के 94 आतंकवादी ढेर
काबुल : अफगानिस्तान के लश्करगाह में पिछले 24 घंटों में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए अभियान में 94 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं।
अफगान रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि हेलमंद में तालिबान के रेड यूनिट कमांडर मालावी मुबारक हाल ही के चलाए गए अभियान में मारा गया है। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 24 घंटों में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से लश्करगाह में चलाए गए अभियान में हेलमंद में तालिबान के रेड यूनिट कमांडर मालावी मुबारक और तालिबान और अल काय़दा के 94 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गयी है। तालिबान ने आम नागरिकों के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है। इन लोगों ने कंधार के कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। साथ ही सैकड़ों निवासियों को हिरासत में ले लिया है। तालिबान ने इन लोगों में से कुछ की हत्या भी कर दी है जिनमें प्रांतीय सरकार के अधिकारी के साथ पुलिस और सेना के अध्यक्ष भी हैं।