रांची: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सूचना जारी की है। सूचना में विभाग ने बताया है कि COVID-19 के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के सामुदायिक आयोजनों से बचने का सुझाव दिया है।
साथ ही विभाग ने लिखित में यह भी कहा है कि झारखंड में अबतक कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन राज्य को वायरस के प्रति सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की जरुरत है। इसके अलावा विदेशों खासकर चीन, कोरिया, इटली, ईरान, विएतनाम, जापान, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल सहित अन्य देशों से आये यात्रियों में संदिग्ध लक्षण की सूचना मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय या फिर जिला सर्विलांस इकाई को सूचित करें। साथ ही idspjharkhand2@gmail.com पर भी सम्बंधित सूचना दे सकते हैं। इसके अलावे विभाग ने बीमारी की सूचना देने के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी की है। कोरोना वायरस से सम्बंधित लक्षण दिखने पर 0651-2261000/2261856 एवं मोबाइल नंबर 9955837428 पर आईडीएसपी को संपर्क कर सकते हैं।