एशिया कप में भारत की तौहीनी, लगातार दूसरे मुकाबले में मिली हार, आगे का सफर काफी मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क: डू एंड डाई मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) को श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मिली हार के बाद अब एशिया कप से बाहर होने का खतरा भारत पर मंडरा रहा है। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को आखरी दो बॉल तो खींचा, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा किसी भी बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चल पाया। एक समय भारत मजबूत स्थिति में था 13वें ओवर में 110 रन था और रोहित शर्मा क्रीज पर थे। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश की पत्तों की ढह गई। श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली को सस्ते में निपटाया।
एशिया कप-2022 (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मिली हार के बाद आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है। अगर अफगानिस्तान की टीम आज पाकिस्तान को हराती है, पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से हारती है और भारतीय टीम बड़े मार्जिन से अफगानिस्तान की टीम को मात देती है तो भारत फाइनल में जा सकता है लेकिन यह काफी मुश्किल है।