कोर्ट ने दिया मुंबई पुलिस को कंगना पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश

कोर्ट ने दिया मुंबई पुलिस को कंगना पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश

समृद्ध डेस्क : 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद अधिक चर्चा में आई अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर लगातार मुश्किलों का साया मंडरा रहा है. किसी ना किसी रूप में परेशानी उनके सामने आ खड़ी हो रही है.
दरअसल बांद्रा के मजिस्ट्रेट कोर्ट (Magistrate Court) ने मुंबई पुलिस को अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर सांप्रदायिक भावनाएं (Communal Feelings) भड़काने के आरोप में केस दर्ज कराने का आदेश दिया है.जानकारी के अनुसार कंगना के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. यह याचिका फिटनेस ट्रेनर मुन्नवर अली सैयद ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दायर की थी. मुन्नवर अली ने याचिका दायर (Petition filed) कर कंगना और उनकी बहन पर ट्विटर और इंटरव्यू के माध्यम से सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था.
इसके साथ ही याचिकाकर्ता (Petitioner) ने कंगना पर सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड को बदनाम करने और कलाकारों के बीच धार्मिक मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया था. वहीं याचिका में कंगना द्वारा मुंबई को पीओके (POK) कहने वाले बयान का भी उल्लेख किया था. इन सभी आरोपों पर याचिकाकर्ता ने पुलिस जांच की मांग की थी.
याचिका पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट जयदेव खुले (Metropolitan Magistrate Jayadev Khule) ने कहा कि यह मामला पहली नजर में ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का लग रहा है. इसलिए इस मामले में विशेषज्ञों की जांच की आवश्यकता है. इसके बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज कराने का आदेश दिया.

 

बता दें आज सुबह ही कंगना रनौत ने पेरिस की घटना को लेकर अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि “हिंदुओं की जिंदगी मायने नहीं रखती है पश्चिमी देश द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 5-6 मिलियन यहूदियों के नरसंहार पर आज भी फिल्में बना रहे हैं. इसलिए यह घटना दोबारा नहीं हुई. हमें नहीं पता कि सैकड़ों वर्ष की गुलामी में कितने हिंदुओं का नरसंहार हुआ है. यह आंकड़ा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहूदियों के नरसंहार से 100 गुना भी हो सकता है”.

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर नवरात्रि सेलिब्रेशन की अपनी तस्वीरें साझा की. जिसमें उन्होंने तंज़ कस्ते हुए लिखा कि, “कौन-कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं। इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गई है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है। मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी।”

यह भी पढ़ें उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के संग श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस संपन्न

बता दें इससे पूर्व केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लेकर ट्वीट के लिए कर्नाटक के तुमकूरू जिले की एक अदालत ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था. वहीं कंगना के इस ट्वीट पर देशभर के किसान संगठनों ने भी कड़ी आलोचना की थी.

 

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति