ब्राउन शुगर के 37 पुड़िया के साथ तीन लोगों गिरफ्तार
सरायकेलाः राज्य में नशा पदार्थ (drug addicts) पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है. जिसमें सभी जिलों की पुलिस और उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब का निर्माण (Manufacture of illegal liquor), ड्रग्स की खरीद-बिक्री पर नकेल कस रहे हैं. राज्य डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर दो हफ्ते तक लगातार अभियान चलाया जायेगा. इस बात का निर्देश डीजीपी एमवी राव (DGP MV Rao) ने जिलों के एसपी को दिया गया है.

पुलिस (police of districts) के द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद यदि किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण (manufacture of illicit liquor) या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों ( local Thanedars,) की तय की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला में पुलिस ने ब्राउन शुगर के 37 पुड़िया के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पुड़िया को तलाशी के दौरान मिली है. पुलिस अब पता करने में लगी गई है कि इन लोगों के पास ब्राउन शुगर ( brown sugar) आया कहां से.
एक से सात नवंबर तक की गई कार्रवाई
आपको बता दें कि एक से सात नवंबर तक सरायकेला पुलिस ने उत्पाद विभाग (excise department) के साथ मिलकर चलाये गए अभियान में 7350 किलो महुआ जावा और 857 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया है. वहीं पुलिस को 200 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. 11.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. अब तक इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने 14 भट्टी को भी ध्वस्त किया है और 9860 पुड़िया गुटका भी बरामद किया है.
झारखंड पुलिस द्वारा पूरे राज्य में की गई कार्रवाई
झारखंड पुलिस ने एक से सात नवंबर तक नशा के बीच चलाए गए विशेष अभियान के तहत पूरे राज्य से अबतक 1,21,551 केजी महुआ जावा के साथ 18,369 लीटर देशी शराब, 3,773 बोतल अंग्रेजी शराब और 2,570 केजी डोडा, 162.58 किलोग्राम अफीम, 25.10 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया है. 114 देशी शराब की भठ्ठी को भी नष्ट किया है. 9,894 पीस गुटका, 4 कार, एक बोलेरो, एक ट्रक, 25 मोटरसाइकिल के साथ 191 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बीते 1 सप्ताह के अंदर 689.880 केजी गांजा बरामद किया है साथ ही 58 हजार रुपये नगद, 43 कोरेक्स के बोतल, 2320 लीटर स्प्रिट, 260 पैकेट सिगरेट, 5 सिगरेट में गंजा भरा हुआ भी बरामद किया है. वहीं 13, 400 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
