साइबर अपराधियों ने धनबाद सांसद के परिवार को बनाया निशाना, खाते से उड़ाये 2.37 लाख रुपये
धनबाद: राज्य में साइबर अपराधियों (Cyber criminals) ने अपना जाल बिछा लिया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर लोगों को निशाना बनाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई को पलक झपकते चपत कर जाते है. हालंकि पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण अपराधी पकड़ में आ रहे हैं. फिर भी कहीं न कहीं लोगों को निशाना भी बना रहे हैं.


कांति का कहना है कि धनसार चौक स्थित बंधन बैंक (Bandhan Bank) में उनका खाता है. 20 मई 2020 से अबतक लगातार मेरे अकाउंट से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई, लेकिन बंधन बैंक की ओर से राशि निकासी का एक बार भी मैसेज नहीं आया. जबकि इस अकाउंट को मैसेज एक्टिव (Message to account active) करने के लिए शाखा प्रबंधक (branch manager) को कई बार आवेदन भी दिया गया. उन्होंने अपने बेटे को पैसे निकालने के लिए एटीएम भेजी. एटीएम से ही पता चला कि जितनी रकम पहले थी, उतनी अब अकाउंट में नहीं है. बैंक जाने पर पता चला उनके खाते से फर्जी निकासी हुई है. धनसार थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.
