शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 60 हजार का स्तर

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 60 हजार का स्तर

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को एक बार फिर तेजी का नया इतिहास रच डाला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई के सेंसेक्स ने शुक्रवार को पहली बार 60 हजार के चमत्कारी स्तर को पार करने में सफलता हासिल की। सेंसेक्स ने आज के कारोबार की शुरुआत ही 60 हजार अंक के ऊपर से की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध के निफ्टी ने भी शानदार तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 18 हजार अंक के करीब पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 273.40 अंक की तेजी के साथ 60 हजार, 158.76 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार के लिए ये स्तर अभी तक के इतिहास का सर्वाेच्च शुरुआती स्तर है। कारोबार के शुरुआती पांच मिनट में ही सेंसेक्स खरीदारी के बल पर 447.64 अंक की छलांग लगाकर 60 हजार 333 अंक के सर्वाेच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मंदड़ियों ने मुनाफा वसूली के चक्कर में तेज बिकवाली शुरू कर दी। जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 60 हजार 118.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर लिवाल एक बार फिर एक्टिव हो गए और उन्होंने सेंसेक्स की गिरावट को थाम लिया। हालांकि अभी शुरुआती कारोबार में लिवाली के साथ ही बिकवाली काफी दबाव बना हुआ है। जिसके कारण सुबह 10 बजे सेंसेक्स 170 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार 055.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई के निफ्टी ने भी आज 74.50 अंक की छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 17 हजार 897.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती पांच मिनट में हुई खरीदारी के जोरदार सपोर्ट से निफ्टी पहली बार 17 हजार 900 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहा। शुरुआती खरीदारी के कारण निफ्टी 124ण्70 अंक की छलांग के साथ 17 हजार 947.65 अंक के अभी तक के सर्वाेच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बना, जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही निफ्टी गिरकर 17 हजार, 885.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन गिरावट के बाद दोबारा शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट ने इस सूचकांक गिरावट पर ब्रेक लगा दिया।

लिवालों की खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर गति प्रदान की, हालांकि ये गति भी स्थाई नहीं रही। शुरुआती दौर के कारोबार में लिवाली के साथ ही बिकवाली का भी दबाव बना हुआ है। लिवाल खरीदारी करके शेयर बाजार को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, वही मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाल भी पूरा जोर लगाए हुए हैं। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 36.75 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार 859.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित