अधिवक्ता-पुलिस झड़प मामला, झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने की निंदा
On
रांची : दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट में हुई पुलिस व अधिवक्ताओं की झड़प का असर सोमवार को राजधानी की कोर्ट में देखने को मिला। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाकर इस घटना की निंदा की गई। अधिवक्ता इस कारण न्यायिक कार्य से अलग रहे।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
अधिवक्ताओं ने पूरे प्रकरण को देखने के बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। इनका कहना है कि यदि यह कानून आज लागू होता, तो ऐसी वारदात नहीं होती। अधिवक्ताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की वकालत की है। गौरतलब है कि दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकीलों व पुलिसकर्मियों के बीच में विवाद हो गया था। इस प्रकरण को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया था।
Edited By: Samridh Jharkhand
