सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए सड़क पर उतरे
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा भी लाॅकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की सेवा के लिए सड़कों पर उतरे हैं. वे जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के साथ मास्क, सेनिटाइजर, फेस मास्क आदि चीजें बंटवा रहे हैं. इस संबंध में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब मैंने प्रवासी मजूदरों का वीडियो देखा तो बरदाश्त नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास शुरू किया. उन्होंने कहा कि वे अपने युवा साथियों की मदद से इन प्रवासी मजदूरों के बीच खाना बंटवा रहे हैं.
दिल्ली, जब मैंने इन प्रवासी मजदूरों की वीडियो देखीं तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ। मैंने इन्हें मास्क, सेनिटाइजर, फेस मास्क उपलब्ध करवाया। मेरी पूरी कोशिश है कि इन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जाए।अब मैं अपने युवा साथियों की मदद से इन प्रवासी मजदूरों को खाना बंटवा रहा हूं:रॉबर्ट वाड्रा https://t.co/nhKrROmgot pic.twitter.com/4nbmkNyfJn— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लाॅकडाउन इतनी जल्दी लागू किया गया कि जो लोग दिहाड़ी का काम करते हैं और दूसरों के घरों में रहते उनको इतना समय नहीं मिला कि वो अपने गांव चले जाएं और उन्हें रहने के लिए किराया न देना पड़े. उन्होंने कहा कि हर रोज उन्हें यह न देखना पड़े कि खाना कहां से मिले.
उधर, सोनिया गांधी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को प्रवासियों की मदद का निर्देश दिया है. राज्य इकाइयों को प्रवासियों के लिए रेल टिकट खरीदने व अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने को कहा गया है.

