रांची के अखबार : चक्रवात से 14 की मौत, झारखंड में एक दिन में मिले 42 कोरोना संक्रमित, अन्य खबरें

हिंदुस्तान ने 46 कोरोना संक्रमित राज्य में मिलने को लीड खबर बनाते हुए हेडिंग दिया है: झारखंड में 46 कोरोना मरीज एक साथ मिले. अखबार ने खबर दी है ओम्फान तूफान ने बंगाल व ओडिशा में तबाही मचायी है और चार लोग मरे हैं. घाटी में आतंकी हमले में दो जवान के शहीद होने की खबर अखबार ने दी है और यह खबर भी है कि भारत ने नेपाल का नया नक्शा खारिज कर दिया है. देश भर में घरेलू विमान सेवाएं 25 तारीख से आरंभ होने की खबर भी अखबार ने दी है.
दैनिक भास्कर ने भी एक दिन में राज्य में 42 कोरोना मरीज मिलने की खबर को प्रमुखता दी है. अखबार ने खबर दी है कि राज्य में एक दिन में 42 नए केस, 18 नए केस सिर्फ गढवा में, चतरा में एक मरीज मिला, अब 21 जिले संक्रमित. भास्कर ने खबर दी है कि दुनिया में कोरोना मरीज 50 लाख के पार पहुंच गए हैं. 25 लाख मरीज सिर्फ 30 दिन में बढे. हवाई जहाज चलने व ट्रेनें चलने की खबरें अखबार ने दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हाइवे पर किचन खोलने के एलान की भी खबर है. वहीं, उद्योगपति हर्ष गोयनका का एक आलेख है कि वर्क फ्राम होम से आत्मविश्वास बढा है. उन्होंने अपने आलेख में इसके कई लाभ गिनाये हैं.
