रांची के अखबार : लैंड म्यूटेशन बिल पर पीछे हटी सरकार, सहायक पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिकाओं की सुनवाई को लेकर दी है. झारखंड हाइकोर्ट ने कहा है कि रिम्स में मंत्री को सुविधाएं, आम मरीजों की कोई पूछ नहीं. अदालत ने स्वतः संज्ञान के तहत दर्ज याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह बात कही. मामले की सुनवाई एक अक्तूबर को होगी और स्वास्थ्य सचिव व रिम्स के प्रभारी निदेशक को हाजिर होने को कहा गया है. स्टार स्पोर्टस पर आज आइपीएल के उदघाटन मैच का शाम साढे सात बजे प्रसारण होगा. सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच ख्ेाला जाएगा.

राज्य के कई जिलों में 20 से 22 सितंबर तक बारिश होगी. आइएनएस विक्रंात आज अपने आखिरी सफर पर निकलेगा. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने यह माना है कि गलवान झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए थे.
हिंदुस्तान अखबार ने लीड खबर दी है कि मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिस कर्मी को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने पथराव के बाद आंसू गैस के गोले भी दागे. घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह खबर है कि झारखंड में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो गयी और कई झुलस गए. देश में कोरोना के बाद कृषि बिल पर संग्राम शुरू होने की खबर है. मोदी ने अपने कृषि बिल का बचाव करते हुए कहा कि कई सालों तक सत्ता में रहने वाले अब किसानों को भड़का रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने कहा कि जबरन कानून थोप रही है सरकार.
अखबार ने टाॅप बाॅक्स स्टोरी विधानसभा सत्र शुरू होने और लैंड म्यूटेशन बिल पर सरकार के कदम पीछे खींच लेने की दी है. सरकार ने पांच अध्यादेश पेश टे किया लेकिन लैंड म्यूटेशन बिल कैबिनेट से स्वीकृति के बावजूद पहले दिन पेश नहीं किया. पहले दिन सदन में 5 अध्यादेश रखे गए. 69 सदस्य उपस्थित हुए.