रांची के अखबार : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय पर दहेज प्रताड़ना का मामला, लद्दाख में मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात, अन्य खबरें
प्रभात खबर ने आज कोरोना को लेकर लोगों में बने भय और उसके व्यापारिक दोहन पर कवर स्टोरी की है. हेडिंग दिया है : कोरोना का बाजार, खौफ का कारोबार. खबर में बताया गया है कि कैसे कोरोना के निवारण के लिए काढा और होम्योपैथी दवा बेची जा रही है. इसके साथ ही अखबार ने सावधान करने वाली खबर दी है कि मात्र 39 दिन में एक लाख से पांच लाख तक देश में कोरोना मरीज पहुंच गए हैं. राज्य में 66 नए कोरोना मरीज मिलने व 77 के स्वस्थ होने की खबर भी है. अखबार ने खबर दी है कि पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा पटना में 15 दिन से कैंप कर रहे हैं और नयी पार्टी बनाएंगे और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

हिंदुस्तान अखबार ने लीड खबर दी है : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर और घटी. रिकवरी रेट 71.79 प्रतिशत पहुंच गयी. वहीं, मरीजों के दोगुणा होने की दर में भी कमी आयी है. इस अखबार ने एक खबर दी है कि भारत ने मिसाइल रक्षा प्रणाली लद्दाख में तैनात कर दी है. भारत ने ऐसा चीन की गतिविधियों को देखते हुए किया है और उसे कड़ा जवाब देने की तैयारी है. यशवंत सिन्हा की बिहार चुनाव को लेकर नयी राजनीतिक कवायद व पार्टी बनाने की खबर इस अखबार ने भी पहले पन्ने पर प्रमुखता से दी है. एक खबर है कि रांची और आठ इलाके कंटोनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं.
दैनिक जागरण ने लीड स्टोरी लद्दाख में मिसाइलों को तैनात करने को बनाया है. वहीं, शरद पवार के बयान को अखबार ने प्रााथमिकता दी है. उन्होंने कहा है कि लद्दाख मामले में सरकार की नाकामी नहीं है, वह मामला संवेदनशील है. उन्होंने कहा है कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1962 के युद्ध में चीन ने भारत की 45 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था. साहिबगंज में अपराधियों द्वारा पुलिस पर हमले की खबर को इस अखबार ने दूसरी अहम खबर बनाया है.
