रांची के अखबारों की सुर्खियां : 3700 ट्रेनें रद्द, गायिका कनिका ने सैकड़ों को सांसत में डाला, अन्य खबरें
रांची : रांची से छपने वाले अखबार लगातार वैश्विक खतरे कोरोना को लेकर व्यापक रूप से खबरें प्रकाशित कर रहे हैं. लोग को जागरूक करने व सत्य-तथ्य बताने के लिए यह अच्छा है.

हिंदुस्तान ने निर्भया के दोषियों को सजा वाली खबर दी है और इसे शीर्षक दिया है: निर्भया विजयतेः: एक साथ फांसी पर लटकाए गए गुनहगार. कनिका कोरोना प्रकरण की खबर का शीर्षक: कनिका ने सैकड़ों को सांसत में डाला. अखबार ने लिखा है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजदू लंदन से लौटीं बाॅलीवुड गायिका ने कई पार्टियों में शिरकत की. दिल्ली से कोरोना को लेकर एक उम्मीद भरी खबर है: कोरोना के इलाज में आधा दर्ज दवा कारगर. यह खबर भी है कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन टला, रजरप्पा मंदिर भी हुआ बंद. एक खबर है कि पांच करोड़ तक के कारोबार पर जीएसटी माफ होगा. खूंटी से खबर है सुरक्षाबलों ने उग्रवादी के धोखे में ग्रामीण को गोली मार दी.
दैनिक जागरण ने गायिका कनिका कपूर द्वारा लखनउ में किए गए कोरोना संक्रमण की आशंका को बड़ी खबर बनाया है और इसे शीर्षक दिया है: कनिका की करतूत ने बढाई मुसीबत. यह खबर भी है कि निर्भया को न्याय मिला और चारों दोषियों को फांसी दी गयी. अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री के अपील के अनुसार, रेलवे भी जनता करफ्यू में भागीदारी करेगा और सैकड़ों ट्रेनें रद्द रहेंगी. मध्यप्रदेश की राजनीति पर खबर है कि विश्वासमत से पहले ही मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया. अखबार ने खबर दी है कि सदन में भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी किए जाने से हंगामा उत्पन्न हो गया और हाथापाई की नौबत आ गयी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
