रांची के अखबार : तबलीगियों पर कसा शिकंजा, कोरोना से दहशत बढा तो झारखंड में जनता लाॅकडाउन शुरू, अन्य खबरें
रांची : रांची के विभिन्न प्रमुख अखबार कोरोना को लेकर लगातार खबरें कर रहे हैं. झारखंड में पहला कोरोना केस मिल जाने के बाद अब अखबारों की खबरें अधिक स्टेट सेंट्रिक हो गयी हैं.

हिंदुस्तान ने आज रामनवमी के मौके पर एक विशेष आलेख पेज वन पर दिया है, जिसका शीर्षक है: नौ अच्छी आदतें अपनाकर कर करें कोरोना के असुर का अंत. एक खबर है कि हिंदपीढी के 54 लोग रिम्स में जांच के बाद क्वरंटाइन किए गए. अखबार की लीड खबर है – खतरा: तबलीगी जमात के 189 लोग संक्रमित मिले. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड की मसजिदों ने 215 तबलीगी पकड़े गए हैं. अखबार ने यह चिंता जतायी है कि झारखड में तेजी से कोरोना संदिग्धों की संख्या बढी है. एक ही दिन में 169 संदिग्ध चिह्नित किए गए. अखबार ने यह खबर दी है कि डीएल-फिटनेस के लिए 30 जून तक की छूट मिली है. संक्षेप में यह खबर दी है कि जेइइ एडवांस परीक्षा स्थगित हो गयी है. साथ ही सीबीएसइ का यह निर्णय है कि आठवीं कक्षा तक के छात्र बिना परीक्षा प्रोन्नत किए जाएंगे. रांची के लिए यह खबर है कि कल से बैंक दस बजे सुबह से शाम चार बजे तक चलेंगे. फिलहाल डीसी द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार, यह समय एक बजे तक है. कोरोना को लेकर यह खबर है कि दिल्ली में हुई लापरवाही से देश भर में चिंता व चुनौती बढी.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : देश भर में तब्लीगियों पर कसा शिकंजा. अखबार ने लिखा है कि कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों व डीजीपी के साथ इस मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की. यह खबर भी है कि जमात में शामिल था मंत्री हाजी का बेटा, पूरा परिवार क्वारंटाइन. अखबार ने लिखा है कि मंत्री ही लगा रहे हैं राज्य सरकार की साख पर बट्टा. वहीं, यह खबर भी है कि राज्य के 17 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज होगा. अखबार ने खबर दी है कि हिंदपीढी में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. सीबीएसइ की खबर है कि आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा सीबीएसइ पास करेगी. यह निर्णय कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है. अखबार में एक खबर है कि फोन पर अपनो का दर्द सुन पसीजा दिल. यह कहानी बेंगलुरु में फंसे चतरा व लातेहार के लोगों की है. अखबार की बाॅटम स्टोरी है: कोरोना काल में भारत ने दिखायी वैश्विक नेतृत्व क्षमता.
