रांची के अखबार : तबलीगियों पर कसा शिकंजा, कोरोना से दहशत बढा तो झारखंड में जनता लाॅकडाउन शुरू, अन्य खबरें

रांची के अखबार : तबलीगियों पर कसा शिकंजा, कोरोना से दहशत बढा तो झारखंड में जनता लाॅकडाउन शुरू, अन्य खबरें

रांची : रांची के विभिन्न प्रमुख अखबार कोरोना को लेकर लगातार खबरें कर रहे हैं. झारखंड में पहला कोरोना केस मिल जाने के बाद अब अखबारों की खबरें अधिक स्टेट सेंट्रिक हो गयी हैं.

प्रभात खबर की लीड खबर है : झारखंड में कोरोना की दस्तक से दहशत, अब गांव से शहर तक जनता लाॅकडाउन. अखबार ने लिखा है कि रांची के हिंदपीढी में मलेशियाई महिला को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पूरे सूबे में दहशत का माहौल है, इसलिए शहर से लेकर गांव तक लोग खुद आगे आकर लाॅकडाउन कर रहे हैं और बेरिकेट लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश रोक रहे हैं. अखबार ने यह खबर भी दी है कि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे तनवीर का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है और मधुपुर में उन्हें व एक अन्य को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. एक खबर है कि दो दिनों में आए देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले और सरकार ने कहा है कि संक्रमण का खतरा बढ गया है. ऐसा निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों की मौजूदगी व उनके देश के अन्य हिस्सों में फैलने के कारण हुआ है. अखबार ने इसी से जुड़ी खबर दी है कि विभिन्न राज्यों में जाने वाली पांच ट्रेनों के यात्रियों की पहचान की जा रही है. अखबार ने गृह मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि उक्त मरकज के माध्यम से धर्म प्रचार के लिए 824 विदेशी नागरिक जुटे थे. एक खबर है कि सीबीएसइ ने कहा है कि दसवीं व बारहवीं की केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी. अंदर के पन्ने पर एक अहम खबर है कि हिंदपीढी से 90 लोगों को खेलगांव आइसोलेशन वार्ड भेजा गया.

हिंदुस्तान ने आज रामनवमी के मौके पर एक विशेष आलेख पेज वन पर दिया है, जिसका शीर्षक है: नौ अच्छी आदतें अपनाकर कर करें कोरोना के असुर का अंत. एक खबर है कि हिंदपीढी के 54 लोग रिम्स में जांच के बाद क्वरंटाइन किए गए. अखबार की लीड खबर है – खतरा: तबलीगी जमात के 189 लोग संक्रमित मिले. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड की मसजिदों ने 215 तबलीगी पकड़े गए हैं. अखबार ने यह चिंता जतायी है कि झारखड में तेजी से कोरोना संदिग्धों की संख्या बढी है. एक ही दिन में 169 संदिग्ध चिह्नित किए गए. अखबार ने यह खबर दी है कि डीएल-फिटनेस के लिए 30 जून तक की छूट मिली है. संक्षेप में यह खबर दी है कि जेइइ एडवांस परीक्षा स्थगित हो गयी है. साथ ही सीबीएसइ का यह निर्णय है कि आठवीं कक्षा तक के छात्र बिना परीक्षा प्रोन्नत किए जाएंगे. रांची के लिए यह खबर है कि कल से बैंक दस बजे सुबह से शाम चार बजे तक चलेंगे. फिलहाल डीसी द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार, यह समय एक बजे तक है. कोरोना को लेकर यह खबर है कि दिल्ली में हुई लापरवाही से देश भर में चिंता व चुनौती बढी.

दैनिक जागरण की लीड खबर है : देश भर में तब्लीगियों पर कसा शिकंजा. अखबार ने लिखा है कि कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों व डीजीपी के साथ इस मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की. यह खबर भी है कि जमात में शामिल था मंत्री हाजी का बेटा, पूरा परिवार क्वारंटाइन. अखबार ने लिखा है कि मंत्री ही लगा रहे हैं राज्य सरकार की साख पर बट्टा. वहीं, यह खबर भी है कि राज्य के 17 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज होगा. अखबार ने खबर दी है कि हिंदपीढी में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. सीबीएसइ की खबर है कि आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा सीबीएसइ पास करेगी. यह निर्णय कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है. अखबार में एक खबर है कि फोन पर अपनो का दर्द सुन पसीजा दिल. यह कहानी बेंगलुरु में फंसे चतरा व लातेहार के लोगों की है. अखबार की बाॅटम स्टोरी है: कोरोना काल में भारत ने दिखायी वैश्विक नेतृत्व क्षमता.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति