रांची के अखबारों की सुर्खियां : हजारीबाग में गैस टैंक फटने से एक की मौत, शहजादा कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, अन्य खबरें
रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को प्रमुखता दी है, लेकिन इनके बीच शेयर बाजार, कोरोना वायरस, बिजली संकट सभी के लिए एक अहम खबर है.

प्रभात खबर के कवर पेज 2 पर लीड खबर है: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट. सेंसेक्स के 2919 अंक गोता लगाने से बाजार में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार का यह हाल कोरोना वायरस के खतरे हुआ है और तक देश में इसके 74 संक्रमित मिले हैं. अखबार ने लिखा है कि रांची के दो हजार लोगों ने बाहर जाने का टिकट कैंसिल करा लिया है. अखबार ने झारखंड वासियों के भी शेयर बाजार में 10 हजार करोड़ रुपये डूबने की खबर दी है. विधानसभा के बजट सत्र से खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जेपीएससी के क्रियाकलाप पर सवाल उठाया. राज्य सरकार जल्द विस्थापन आयोग भी बनाएगा., यह खबर भी अखबार में है.
हिंदुस्तान ने बिजली संकट की खबर को प्रमुखता दी है. अखबार ने लिखा है कि बिजली संकट पर विधानसभा में हंगामा. अखबार ने लिखा है कि सूबे के सात जिलों में चैथे दिन भी बिजली संकट जारी रहा. अखबार ने उम्मीद जतायी है कि आज से बिजली संकट दूर हो सकता है. वहीं, दिल्ली से खबर है कि दिल्ली दंगों के मामले पीएफआइ अध्यक्ष सहित नौ को गिरफ्तार किया गया है. इस अखबार ने भी विस्थापन आयोग के गठन और शेयर बाजार में 11 हजार करोड़ डूबने की खबर दी है. अखबार ने एक अहम खबर दी है कि राणा कपूर की पत्नी बिंदु राणा कपूर 42 कंपनियों की निदेशक हैं. शहजादा अनवर को कांग्रेस द्वारा झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की खबर भी इस अखबार में है
दैनिक जागरण ने शेयर बाजार में मचे हाहाकार की खबर को लीड बनाया है. हेडिंग है: बाजार बेजार, महामारी ने दुनिया भर में मचाई अफरा-तफरी. अखबार ने ग्राफिक्स के जरिए बाजार का हाल समझाया है. वहीं, राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि बिजली संकट का जल्द हल निकलेगा. वहीं, जेपीएससी की परीक्षाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तल्ख टिप्पणी है कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जेपीएससी की परीक्षा में उनके परिवार को कोई सदस्य पास नहीं हो. उन्होंने ऐसा बयान जेपीएससी की परीक्षाओं को लेकर बने अविश्वास के माहौल को लेकर की है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी एक स्वतंत्र एजेंसी है, लेकिन सरकार के हस्तक्षेप से चीजें खराब हुई है. वहीं, हजारीबाग में गैस रिसाव से एक महीने की मौत होने की खबर भी इस अखबार ने पहले पन्ने पर दी है.
दैनिक भास्कर की ने भी शेयर बाजार में मचे हाहाकार को ही प्रमुखता दिया है. लिखा है: द-लाल स्ट्रीट, कोरोना के खौफ से शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, एक ही दिन सेंसेक्स 2929 अंक लुढका. अखबार ने लिखा है कि एक जनवरी से अबतक बाजार 21 प्रतिशत तक गिर चुका है और निवेशकों ने अपने 28.77 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. कोरोना वायरस को लेकर खबर है कि आज से एमपीएम, जमशेदपुर में इसकी जांच होगी और सैंपल कोलकाता नहीं भेजा जाएगा. हजारीबाग दुर्घटना वाली खबर का शीर्षक है: आबादी में बनी आइस फैक्ट्री में नाइट्रोजन रिसाव, महिला की मौत, 22 अस्पताल में भर्ती.
बिजली संकट की खबर की हेडिंग है : 4955 करोड़ रुपये बकाया, बिजली निगम 400 करोड़ रुपये देने को राजी, डीवीसी ने कहा जारी रहेगी 18 घंटे बिजली की कटौती. कांग्रेस द्वारा शाहजादा अनवर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने, एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में 50 साल की महिला से दुष्कर्म व इस मामले में केस दर्ज होने व महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में एक शूटिंग कोच भगीरथ समाई को बर्खास्त करने की खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर दी है.
