रांची के अखबारों की सुर्खियां : हजारीबाग में गैस टैंक फटने से एक की मौत, शहजादा कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : हजारीबाग में गैस टैंक फटने से एक की मौत, शहजादा कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को प्रमुखता दी है, लेकिन इनके बीच शेयर बाजार, कोरोना वायरस,  बिजली संकट सभी के लिए एक अहम खबर है.

प्रभात खबर की लीड खबर है : हजारीबाग में फैक्ट्री का गैस टैंक फटा, एक की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती. यह कल रात 9.20 बजे की घटना है. बड़ा बाजार मल्लाह टोली स्थित आइस फैक्ट्री में यह दुर्घटना घटी है. अखबार ने लिखा है कि वहां से डेढ किलोमीटर दूर तक गैस का रिसाव पहुंच गया. बदहवास लोग घरों को खुला छोड़ बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. इस अखबार की दूसरी अहम खबर है: राज्य सरकार ने डीवीसी से बिजली कटौती बंद करने का आग्रह किया. डीवीसी को 200 करोड़ भुगतान करने को सरकार तैयार है. अखबार ने लिखा है कि कमांड एरिया में डीवीसी पर निर्भरता मजबूरी है. अखबार ने राज्यसभा चुनाव की खबर दी है और लिखा है कांग्रेस ने झारखंड से शहजादा अनवर को मैदान में उतारा है. इस तरह राज्यसभा की दो सीट के लिए झारखंड में तीन उम्मीदवार हो गए हैं.

प्रभात खबर के कवर पेज 2 पर लीड खबर है: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट. सेंसेक्स के 2919 अंक गोता लगाने से बाजार में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार का यह हाल कोरोना वायरस के खतरे हुआ है और तक देश में इसके 74 संक्रमित मिले हैं. अखबार ने लिखा है कि रांची के दो हजार लोगों ने बाहर जाने का टिकट कैंसिल करा लिया है. अखबार ने झारखंड वासियों के भी शेयर बाजार में 10 हजार करोड़ रुपये डूबने की खबर दी है. विधानसभा के बजट सत्र से खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जेपीएससी के क्रियाकलाप पर सवाल उठाया. राज्य सरकार जल्द विस्थापन आयोग भी बनाएगा., यह खबर भी अखबार में है.

हिंदुस्तान ने बिजली संकट की खबर को प्रमुखता दी है. अखबार ने लिखा है कि बिजली संकट पर विधानसभा में हंगामा. अखबार ने लिखा है कि सूबे के सात जिलों में चैथे दिन भी बिजली संकट जारी रहा. अखबार ने उम्मीद जतायी है कि आज से बिजली संकट दूर हो सकता है. वहीं, दिल्ली से खबर है कि दिल्ली दंगों के मामले पीएफआइ अध्यक्ष सहित नौ को गिरफ्तार किया गया है. इस अखबार ने भी विस्थापन आयोग के गठन और शेयर बाजार में 11 हजार करोड़ डूबने की खबर दी है. अखबार ने एक अहम खबर दी है कि राणा कपूर की पत्नी बिंदु राणा कपूर 42 कंपनियों की निदेशक हैं. शहजादा अनवर को कांग्रेस द्वारा झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की खबर भी इस अखबार में है

दैनिक जागरण ने शेयर बाजार में मचे हाहाकार की खबर को लीड बनाया है. हेडिंग है: बाजार बेजार, महामारी ने दुनिया भर में मचाई अफरा-तफरी. अखबार ने ग्राफिक्स के जरिए बाजार का हाल समझाया है. वहीं, राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि बिजली संकट का जल्द हल निकलेगा. वहीं, जेपीएससी की परीक्षाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तल्ख टिप्पणी है कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जेपीएससी की परीक्षा में उनके परिवार को कोई सदस्य पास नहीं हो. उन्होंने ऐसा बयान जेपीएससी की परीक्षाओं को लेकर बने अविश्वास के माहौल को लेकर की है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी एक स्वतंत्र एजेंसी है, लेकिन सरकार के हस्तक्षेप से चीजें खराब हुई है. वहीं, हजारीबाग में गैस रिसाव से एक महीने की मौत होने की खबर भी इस अखबार ने पहले पन्ने पर दी है.

दैनिक भास्कर की ने भी शेयर बाजार में मचे हाहाकार को ही प्रमुखता दिया है. लिखा है: द-लाल स्ट्रीट, कोरोना के खौफ से शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, एक ही दिन सेंसेक्स 2929 अंक लुढका. अखबार ने लिखा है कि एक जनवरी से अबतक बाजार 21 प्रतिशत तक गिर चुका है और निवेशकों ने अपने 28.77 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. कोरोना वायरस को लेकर खबर है कि आज से एमपीएम, जमशेदपुर में इसकी जांच होगी और सैंपल कोलकाता नहीं भेजा जाएगा. हजारीबाग दुर्घटना वाली खबर का शीर्षक है: आबादी में बनी आइस फैक्ट्री में नाइट्रोजन रिसाव, महिला की मौत, 22 अस्पताल में भर्ती.

बिजली संकट की खबर की हेडिंग है : 4955 करोड़ रुपये बकाया, बिजली निगम 400 करोड़ रुपये देने को राजी, डीवीसी ने कहा जारी रहेगी 18 घंटे बिजली की कटौती. कांग्रेस द्वारा शाहजादा अनवर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने, एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में 50 साल की महिला से दुष्कर्म व इस मामले में केस दर्ज होने व महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में एक शूटिंग कोच भगीरथ समाई को बर्खास्त करने की खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति