रांची के अखबार : मंत्री भोक्ता ने नियमों का पालन किए बिना मनाया जन्मदिन, MLA अकेला ने मजिस्ट्रेट को कहा औकात में रहो

रांची के अखबार : मंत्री भोक्ता ने नियमों का पालन किए बिना मनाया जन्मदिन, MLA अकेला ने मजिस्ट्रेट को कहा औकात में रहो

प्रभात खबर की आज की लीड खबर है : झारखंड में लाॅकडाउन 17 तक जारी, कोई छूट नहीं, बोले सीएम – लोगों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी. अधिकारियों ने कहा है कि झारखड अभी कोविद19 के संक्रमण के खतरे से मुक्त नहीं हुआ है. अखबार ने लिखा है कि कोरोना से लड़ाई में आपसी सहयोग महत्वपूर्ण है. लाॅकडाउन 2 में दी गयी छूट के मुताबिक ही झारखंड में गतिविधियां चलेंगी. एक खबर है कि चेकनाका पर मजिस्ट्रेट ने गाड़ी रोकी तो विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा औकात में रहो. यह चतरा-हजारीबाग की सीमा की घटना है. एक खबर है कि छत्तीसगढ से मजदूरों को लेकर आयी बसें पश्चिम बंगाल से खाली लौटायी गयीं. यह भी उल्लेख है कि झारखंड के पास को पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात कर्मचारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. एक खबर है कि राज्य के सभी जिलों में स्थायी वायरल लैब बनाया जाएगा.

प्रभात खबर ने कवर पेज 2 पर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज का एक इंटरव्यू छापा है, जिसका शीर्षक है : लाॅकडाउन के बाद बेरोजगारी बढेगी, नरेगा व जनवितरण ही होगा सहारा. झारखंड सरकार के दो मंत्रियों आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता के हवाले से खबर है कि मजदूरों का होगा निंबधन, मिलेगा योजनाओं का लाभ. आलमगीर आलम ने कहा है कि रोजगार के लिए नयी योजनाएं लांच होंगी, वहीं भोक्ता ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा. कोरोना को लेकर अखबार ने लीड खबर छापी है कि हम जंग जीत रहे हैं. इसका शीर्षक है: देश में मृत्यु दर सबसे कम, 10 हजार स्वस्थ. यह भी उल्लेख है कि झारखंड में 115 में 27 ने कोरोना को हराया. एक खबर है गर्भवती पत्नी को लेकर व्यक्ति घूमता रहा, इलाज नहीं हुआ बाद में बच्चे की मौत हो गयी. हजारीबाग के चरही से खबर है कि बेकाबू ट्रेलर दुकान में घुसा जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी. कश्मीर के हंदवाड़ा में पांच सैनिकों के शहीद होने की खबर को अखबार ने सिंगल काॅलम में जगह दिया है.

 

हिंदुस्तान अखबार की लीड खबर है : राज्य में लाॅकडाउन तीन के दौरान नयी छूट नहीं. अखबार ने कोरोना वारियर्स पर हेलिकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की तसवीर छापी है. वहीं, यह खबर दी है कि रांची में लगातार दूसरे दिन कोई कोरोना मरीज नहीं मिला. यह खबर भी है कि हजारीबाग के चरही में ट्रेलर भीड़ में घुसा जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी. हंदवाड़ा की खबर को अखबार ने तीन काॅलम में जगह दिया है, शीर्षक है: दो आतंकी ढेर, कर्नल सहित पांच शहीद. यह खबर भी है कि गैस सिलिंडर के दाम 600 रुपये से नीचे, नहीं मिलेगी सब्सिडी. यह खबर है नीट, जेइइ के तारीखों का कल एलान संभव. कोटा से लौटे छात्रों की खबर का शीर्षक है: घर वापसी से खिल उठे छात्रों के चेहरे.

दैनिक जागरण की लीड खबर है : झारखंड में कहीं कोई छूट नहीं. अखबार ने लिखा है कि झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और अगले दो सप्ताह तक लाॅकडाउन जारी रहेगा. वहीं, नेशनल न्यूज है कि ग्रीन और आरेंज जोन में खुलेंगे ताले. दैनिक जागरण ने हंदवाड़ा की शहादत को बड़ी खबर बनाया है, जिसका शीर्षक दिया है: कर्नल और मेजर सहित पांच शहीद. यह खबर भी है कि जेइइ व नीट की नयी तारीख पांच मई को घोषित होगी. अखबार ने यह खबर दी है कि झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखे बिना जन्मदिन मनाया. हंदवाड़ा के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा पर विशेष खबर अखबार ने छापी है, जिसका शीर्षक है: लौटकर आउंगा मैं पंछी की तरह…उन्होंने चार दिन पहले ही मां के लिए कविता लिखी थी, जिसकी ये पंक्ति है.

दैनिक भास्कर की लीड खबर है : झारखंड में कोई छूट नहीं. अखबार ने लिखा है केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग जोन में दी गयी छूट झारखंड में लागू नहीं होगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी वजह बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों व छात्रों को लेकर आवश्यक एहतियात को बताया है. अखबार ने एक खबर दी है कि झारखंड में डबलिंग रेट में सुधार हुआ है, फिर भी राष्ट्रीय औसत से हम काफी पीछे हैं. अखबार ने लिखा है कि रिम्स में कोरोना जांच बंद होने से राज्य में मात्र 364 जांच हुए.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति