रांची के अखबार : लाॅकडाउन बढना तय, लेकिन मिलेगी कुछ ढील, क्वारंटाइन के बाद विदेशी भेजे जाएंगे जेल, अन्य खबरें

रांची के अखबार : लाॅकडाउन बढना तय,  लेकिन मिलेगी कुछ ढील, क्वारंटाइन के बाद विदेशी भेजे जाएंगे जेल, अन्य खबरें

 

प्रभात खबर की आज की लीड स्टोरी है : लाॅकडाउन बढना तय. अखबार ने लिखा है कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही बचाव संभव है, इसलिए कुछ ढील के साथ दो सप्ताह बढायी जा सकती है बंदी. राज्यों में भी इस पर सहमति बनी है. यह खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ी हुई है. अखबार ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत ने केंद्र से इस दौरान आर्थिक पैकेज मांगा है. साथ ही कल से राज्य के मंत्री व अफसर कामकाज में जुट जाएंगे. वहीं, एक खबर है कि जनता लाॅकडाउन के पक्ष में है, क्योंकि जान है तो जहान है. यह खबर भी है कि झारखंड में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं, जिसमें पहला केस गिरिडीह है और राज्य में इस तरह कुल 17 केस हो गए हैं. अखबार ने साहित्यकार श्रवण कुमार गोस्वामी के निधन की भी संक्षिप्त खबर दी है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का बयान है कि अगर लाॅकडाउन देश में लागू नहीं किया गया होता तो कोरोना संक्रमण के केस लाखों में होते.

अखबार के अंदर के पन्ने पर दो अहम खबरें हैं कि किट की कमी की वजह से रिम्स में शनिवार को दिन में सैंपल की जांच नहीं हुई, शाम में 92 सैंपल की जांच शुरू हुई. वहीं, डीजीपी का बयान है जिन पर थूकने की बात आयी है, वे सामने आयें जांच होगी. एक खबर है कि क्वारंटइन अवधि पूरा करने के बाद 28 विदेशी जेल भेज जाएंगे क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.

हिंदुस्तान की लीड खबर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के हवाले से है. इसका शीर्षक है: दो सप्ताह तक बढ सकता है लाॅकडाउन. इस वीसी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए आर्थिक मदद मांगी है. एक खबर है कि 36 घंटे में कोरोना से 36 मरे, 768 नए संक्रमित. एक छोटी से पर अहम खबर डोनाल्ड ट्रंप के बयान के हवाले से है कि अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाएगा. एक खबर यह है कि सेटटाॅप बदले बिना पोर्टिबिलिटी की सिफारिश की गयी है. यह खबर भी है कि रिम्स में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत

दैनिक भास्कर ने भी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग को लीड स्टोरी बनाया है, लेकिन इसके शीर्षक अधिक प्रभावशाली लगता है. अखबार ने शीर्षक दिया है: लाॅकडाउन 2.0 में ढील बढेगी. अखबार ने पीएम मोदी के बयानों का अर्थ समझने का प्रयास करते हुए लिखा है – पहले हमारा मंत्र था जान है तो जहान है, अब हमारी नीति है जान भी, जहान भी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विशेष आर्थिक मदद के साथ लाॅकडाउन बढाने पर केंद्र सरकार फैसला ले. अखबार ने खबर दी है कि अनिल पालटा सीआइडी और आरके मल्लिक बने विशेष शाखार के एडीजी. झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव का बयान है कि अमेरिका की तरह 10 प्रतिशत बजट कोरोना से लड़ने में लगाएं.

यह भी पढ़ें सीआरपीएफ जवान सुजीत का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ा लोगों का हुजूम

दैनिक जागरण की पीएम की वीडियोकान्फ्रेंसिंग की खबर की बुलेट हेडिंग है: दो हफ्ते और बढेगा लाॅकडाउन. अखबार ने लिखा है कि सरकार ने कुछ कारोबारी गातिविधियों की अनुमति देने का संकेत दिया है. क्षेत्र तीन जोन में इसके लिए बांटे जाएंगे. अखबार ने यह खबर भी दी है कि तीन नए मरीजों के मिलने के साथ झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गयी. वहीं, हेमंत सोरेन के हवाले से खबर है कि केंद्र के निर्णय के साथ झारखंड रहेगा. अखबार ने एक खबर दी है कि झारखंड के सरकारी कर्मचारियों पर कोरोना के नाम पर कटौती की मार. लोन नहीं सिर्फ शादी व इलाज के लिए होगी जीपीएफ की निकासी. विधायक मद से 25-25 लाख कोरोना मद में दिए जाएंगे. नयी गाड़ी नहीं खरीदी जाएगी, रंग रोगन पर भी रोक रहेगी. अखबार ने लिखा है कि वित्त विभाग की इस तरह की एक दर्जन से अधिक अनुशंसाओं पर कैबिनेट में चर्चा होगी और उसके बाद उस पर मुहर लग सकती है. केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के बयान के अखबार ने प्रमुखता दी है कि अगर लाॅकडाउन नहीं होता तो देश में लाखों कोरोना मरीज होते.

यह भी पढ़ें रांची में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान