बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे का दो फार्मूला सेट, चिराग पासवान के फैसले का इंतजार
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवार का दो फार्मूला तय हो गया है. एक फार्मूला एनडीए गठबंधन में रामविलास पासवान-चिराग पासवान की लोजपा को रखते हुए तय किया गया है और दूसरा फार्मूला उनको माइनस कर तय किया गया है. अब बस लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के आखिरी फैसले का इंतजार है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान को फोन कर अस्वस्थ चल रहे केंद्रीय मंत्री व उनके पिता रामविलास पासवान का हाल जाना है.

वहीं, सीट शेयरिंग के फार्मूले से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के संतुष्ट नहंीं होने पर जदयू-भाजपा उनके बिना भी चुनाव लड़ेगी. ऐसी स्थिति में जदयू 122 और भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार में 243 सीटें हैं. इस फार्मूले में भी नीतीश कुमार जीतन राम मांझी को अपने कोटे से ही पांच-सात सीटें देंगे. जीतन के साथ रहने से नीतीश कुमार व एनडीए को महादलित वोटों का लाभ मिलेगा.
दूसरे फार्मूले में पासवान की पार्टी अगर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है और भाजपा का भी शानदार प्रदर्शन रहता है तो दोनों दल बाद में भाजपा-लोजपा सरकार भी बना सकते हैं, ऐसा डेढ दशक से बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे बन नीतीश कुमार को हाशिये पर ढकलने की कोशिश के तहत किया जा सकता है. हालांकि नीतीश कुमार को राजनीति में हाशिये पर धकेल पाना इतना आसान भी नहीं है. वे एक चतुर राजनेता हैं और वैकल्पिक रणनीति हमेशा तैयार रखते हैं.
उधर, रविवार की शाम दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की एक अहम बैठक है. इससे पहले शनिवार को पटना मंें एनडीए की मैराथन बैठक हुई है.
