गुमला के जंगल में माओवादियों के लगाए आइइडी ब्लास्ट में पशु चरा रहे युवक का पैरा उड़ा
गुमला : झारखंड के गुमला जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए आइइडी ब्लास्ट में एक 27 वर्षीय युवक का एक पैर उड़ गया, जिसके बाद उसे एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए रांची लाया गया। घटना शनिवार (27-02-2021) की है।

गुमला के एसपी एचपी जनार्दन ने गुमला सदर अस्पताल जाकर युवक का हाल जाना। युवक के अनुसार, जब वह खुले जंगल में अपने पशुओं का चरा रहा था तो वे जंगल के अंदर जाने लगे। घने जंगल में पशुओं को जाने से रोकने के लिए वह जैसे ही आगे बढा विस्फोट हो गया। माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आइइडी लगा रखा था।
गुमला के जंगल में तीन दिनों में यह दूसरा आइइडी विस्फोट है। इससे पहले 25 फरवरी को गुमला के रोरेद जंगल में आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान राॅबिन कुमार के दोनों पैर उ़ड़ गए थे। पुलिस ने अपील की है कि गुमला व चैनपुर प्रखंड के जिन इलाकों में आइइडी विस्फोट हुआ है, वहां के जंगलों में ग्रामीण सावधानी से जाएं।
