भाकपा माओवादी के 10 लाख के इनामी जीवन कंडुलना ने पुलिस-प्रशासन के सामने किया सरेंडर
रांची : भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली जीवन कंडुलना ने रविवार, 28 फरवरी 2021 को झारखंड पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। रांची में रविवार को पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर उसके सरेंडर किए जाने की मीडिया को जानकारी दी।

जीवन कंडुलना ने कहा कि हम सब पर मातृभूमि का बहुत कर्ज है और सभी को बुराई छोड़ सच के रास्ते पर चलना चाहिए। उसने कहा कि माओवादियों के पोलित ब्यूरो का सदस्य और उनका परिवार अच्छा जीवन जीता है और निचले स्तर के लोगों की स्थिति खराब रहती है।
पुलिस ने जब उसे मीडिया के सामने पेश किया तो उस दौरान के रांची के उपायुक्त छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण व सिटी एवं एसपी अभियान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उसको सरेंडर करवाने में उसके परिवार की भूमिका अहम रही। वह अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए नक्सली बना था। उसकी बहन की अपराधियों ने हत्या कर दी थी और पेड़ पर लटका दिया था। वह अपनी बहन से बहुत प्यार करता था, इसलिए उसकी हत्या का बदला लेने के लिए माओवादी बन गया।
जीवन कंडुलना की निशानदेही पर चाईबासा पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। इसमें .303 बोर की राइफल, 40 पीस .303 बोर जिंदा कारतूस, 170 पीस .315 बोर का जिंदा कारतूस, दो ग्रेनेड, तीन आइइडी बम, स्प्लिंटर, 27 बैटरी, तार, पांच नक्सली साहित्य, दो मैंगजीन आदि शामिल हैं।
