बिहार में कोरोना बेकाबू, केंद्र से पहुंची तीन सदस्यीय टीम, लव अग्रवाल भी शामिल
पटना : महाराष्ट्र व दिल्ली के बाद बिहार में कोरोना के हालात विस्फोटक हो गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में केंद्र ने बिहार के मामले को संज्ञान में लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यों की एक टीम आज हालात का जायजा लेने पटना पहुंची है जो जमीनी स्थिति का अध्ययन कर केंद्र को अपनी सिफारिश देगी और राज्य को आवश्यक सुझाव भी देगी.
Bihar: A three-member team, including Joint Secretary in the Health Ministry Lav Agarwal, arrives in Patna to assess the #COVID19 situation in the state. pic.twitter.com/7KYaN0BVG8— ANI (@ANI) July 19, 2020
इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के तेज तर्रार संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी शामिल हैं. लव अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्रालय में संक्रामक रोगों के प्रभारी हैं और कोरोना संकट से निबटने की जिम्मेवारी उन पर है.
पटना में पीएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. वहीं 30 निजी अस्पतालों में भी कोरोना की इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसा फैसला उन मीडिया रिपोर्टाें के बाद लिया गया कि कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती नहीं लिया जा रहा है.

