लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में टाइगर जयराम का खेला!
55 प्रत्याशियों को उतारने का एलान
रांची: लोकसभा चुनाव में करीबन पांच लोकसभा की सीटों पर एक एक लाख वोट लाकर झामुमो और भाजपा जैसे स्थापित सियासी दलों के सामने मुश्किलें ख़ड़ा करने के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी टाइगर जयराम की एंट्री होने वाली है. मंगलवार को रांची में मीडिया कर्मियों के सामने जयराम ने आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 55 सीटों से चुनाव लडऩे का एलान किया है.

अब सवर्ण चेहरों को भी मैदान में उतारेगी जेबीकेएसएस
अपनी सियासत को विस्तार देने की कवायद में जयराम ने इस बार सवर्ण चेहरों को भी मैदान में उतारने की घोषणा की है, सवर्ण जातियों से आने वाले वैसे बुद्धिजीवी, जिनका झारखंड आन्दोलन और झारखंडी अस्मिता के संघर्ष में योगदान रहा है, जल जंगल और जमीन की लड़ाई में जिनका सहयोग आदिवासी मूलवासी समाज को मिलता रहा है, जेबीकेएसएस अपना दरवाजा खोलेगी. जिसके कि झारखंड के सभी सामाजिक समूहों को प्रतिनिधित्व हो सके.
किसी भी राजनीति दल से गठबंधन से इंकार
टाइगर जयराम ने साफ किया कि इस बार किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं होने जा रहा. यह चुनाव जेबीकेएसएस अपने बूते लड़ेगी और विधानसभा में जनता की आवाज बन खड़ा होगी. एक बड़ा सियासी खुलासा करते हुए जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी इंडिया और एनडीए दोनों ही गठबंधनों की ओर से उन्हे साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. जिसका परिणाम आज सामने है, भले ही हमारे हिस्से जीत नहीं आयी हो, लेकिन रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद में हमने अच्छा वोट प्राप्त किया. अब इस ताकत का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में करना है.
