#WestBengalElections ममता पर योगी का निशाना, राम द्रोही का भारत और बंगाल में कोई काम नहीं
मालदा (पश्चिम बंगाल) : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि दो रामद्रोही हैं उनका भारत और बंगाल में कोई काम नहीं है। उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा कि मैं दीदी से कहना चाहता हूं कि कभी उत्तरप्रदेश में एक सरकार थी जो अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाती थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा कि क्या हो गया है। योगी आदित्यनाथ मंगलवार, दो मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों और ईसाईयों संरक्षण और सुरक्षित ठिकाना देने के लिए कानून बनाते हैं और उसे भारत में लागू करते हैं तो बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ये हिंसा सत्ता प्रायोजित क्यों है: यूपी सीएम https://t.co/zlO0sWBMQO— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2021
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों और ईसाईयों संरक्षण और सुरक्षित ठिकाना देने के लिए कानून बनाते हैं और उसे भारत में लागू करते हैं तो बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ये हिंसा सत्ता प्रायोजित क्यों है?
सीएम योगी ने कहा कि जब पीड़ित और प्रताड़ित मानवता को शरण देने की बात होती है तो यहां की सरकार विरोध करती है। जब घुसपैठियों को बाहर करने की बात होती है तो यहां की सरकार तिलमिला जाती है। यहां की सरकार घुसपैठियों के साथ है उसे यहां की जनता के साथ कुछ लेना देना नहीं।
बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है, आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है…मालदा से लाइव जुड़िये… https://t.co/RdtZgttMCj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2021
योगी ने कहा कि आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं। आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है।आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।

