बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला, गाड़ियों को तोड़ा, वापस जाओ के नारे लगे
कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर राज्य के अलीपुरद्वार में गुरुवार को हमला हुआ. हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाया. दिलीप घोष के वापस जाने के भी नारे लगाए गए.

West Bengal: Convoy of state BJP chief Dilip Ghosh was attacked near Alipurduar.
Protestors also showed black flags and raised ‘go back’ slogans. pic.twitter.com/zpwrQ2ta3y
— ANI (@ANI) November 12, 2020
गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मौके पर दिलीप घोष के खिलाफ नारे लगाते दिखे और उन्हें यह कहते हुए सुने गए कि वे यहां से वापस चले जाएं. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और हालात को काबू में किया.
इस हमले के बाद दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस और उसके दोस्तों के आगामी विधानसभा में हार को लेकर हताश हो रहे हैं. हालांकि उनका यह तरीका काम नहीं करेगा, जनता हमारे साथ है. दिलीप घोष ने कहा कि यह घटना बताती है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.
जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि दिलीप घोष उत्तर बंगाल में उपद्रव की कोशिश कर रहे है और हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस घटना में शामिल नहीं है.
वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि बिमल गुरुंग के नेतृत्व में जीजेएम ने हाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, जबकि गोरखा संगठन का विनय तमांग गुट हमेशा से ही पार्टी का सहयोगी रहा है.
