अमित शाह ने नंदीग्राम में किया रोड शो, बोले – नंदीग्राम में ममता हारीं तो पूरे बंगाल में हो जाएगा परिवर्तन
नंदीग्राम (Nandigram West Benagal Assembly Elections 2021) : भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार, 30 मार्च 2021 को नंदीग्राम में भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो किया। अमित शाह के साथ इस रोड शो में शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए।

HM Shri @AmitShah addresses media in Nandigram, West Bengal. #BanglayEbarAsolPoriborton https://t.co/vx0wWzQDt2
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 30, 2021
उन्होंने कहा कि यहां आने पर एक दुःखद समाचार मिला, ममता बनर्जी जहां निवास करती हैं, उसके पांच किलोमीटर के दायरे में एक महिला से बलात्कार हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि जब आपने निवास के पांच किलोमीटर के दायरे में बलात्कार होता है तो उनके द्वारा महिला सुरक्षा की बात करने के विरोधाभाष को जनता अच्छे से जानती है।
Road show in Nandigram, West Bengal. #BanglayEbarAsolPoriborton https://t.co/5jXLE0pCi2
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2021
उन्होंने कहा कि पूरा बंगाल चाहता है कि सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को नागरिकता मिले। युवाओं को रोजगार मिले, शिक्षा की व्यवस्था, कलकत्ता विश्वस्तरीय शहर बने और बंगाल की संस्कृति का बोलबाला फिर से पूरे देश व दुनिया में हो। महर्षि अरविंद और रवींद्रनाथ ठाकुर ने सोनार बांग्ला का जो सपना देखा था, वह मोदी जी के नेतृत्व में पूरा होगा।
पश्चिम बंगाल: गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने नंदीग्राम में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dTEFv9EUW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2021
अमित शाह ने अपील की कि आप प्रचंड मार्जिन से शुभेंदु अधिकारी को जीतायें, जिससे आने वाले दिनों में जनता से किये हुए वादों से मुकरना किसी भी राजनेता के लिए नामुमकिन हो।
#WATCH: Union Home Minister Amit Shah holds a roadshow in Debra ahead of the second phase of #WestBengalElections on April 1st. pic.twitter.com/5gdrvK7js2
— ANI (@ANI) March 30, 2021
