#CycloneAmphan अम्फान चक्रवात से ओडिशा से ज्यादा पश्चिम बंगाल को नुकसान, तसवीरों और वीडियो में देखिए कैसा है मंजर
कोलकाता : बुधवार को अम्फान चक्रवात से हुए लैंडफाॅल से ओडिशा की तुलना में पश्चिम बंगाल में क्षति हुई है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां लैंडफाॅल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज्यादा नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिले में लैंडफाॅल हुआ है. रास्ते में गिरे पेड़ों को काटकर मार्ग साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन चालू हो सके.
पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज़्यादा नुकसान हुआ है। लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके: एस.एन. प्रधान, NDRF DG #CycloneAmphan pic.twitter.com/dH2a91U3ya— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
कोलकाता के एयरपोर्ट रोड पर अनेकों पेड़ टूट कर गिर पड़े हैं, जिन्हें हटाने का काम किया जा रहा है. कई मकानों को भी क्षति पहुंची है. कोलकाता के कई हिस्सों में पानी का जमाव हो गया है, जिसे आवागमन में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल: #CycloneAmphan के कारण कोलकाता एयरपोर्ट का एक हिस्सा पानी से भरा हुआ दिखा। pic.twitter.com/vNtQOYhOIQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
#WATCH कोलकाता: #CycloneAmphan के कारण शहर के कई हिस्से पानी से भरे हुए दिखाई दिए। #WestBengal pic.twitter.com/rGywzjxs4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
भारतीय मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि पिछले छह घंटों के दौरान चक्रवात अम्फान 27 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर व उत्तरपूर्व की ओर बढ गया है. यह चक्रवात आगे कमजोर हो गया है और बांग्लादेश, कोलकाता के करीब 270 किमी दूर उत्तर व उत्तरपूर्व में वह स्थित था.
ओडिशा: बालासोर जिले के पोदडीहा गांव में फायर बिग्रेड और आपदा सेवा के कर्मचारी एक घर की छत पर गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम कर रहे हैं। #CycloneAmphan pic.twitter.com/EHpuxfzqrT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
हालांकि ओडिशा के कई हिस्सों में चक्रवात के बाद आज दुकानें खुल गयी हैं और जीवन पटरी पर आता दिख रहा है.
#ओडिशा में #CycloneAmphan के कारण भारी बारिश और तेज़ हवाओं के एक दिन बाद बालासोर के पतरापाड़ा क्षेत्र में फिर से दुकानें खुली। pic.twitter.com/ofLO0kl9Xf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020

