मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित, नरोत्तम मिश्रा को कमान
Shivraj Singh Chouhan Corona Positive
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. शनिवार को खुद शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं. शिवराज कुछ माह पूर्व ही में कमलनाथ सरकार के गिर जाने के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर लिखा – मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविद19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं.
उन्होंने कहा है कि वे सभी गाइडलाइन को फाॅलो करेंगे और डाॅक्टरों की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन करेंगे. उन्होंने प्रदेश वासियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि जरा से असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. शिवराज ने कहा है कि वे कोरोना से बचने का हर संभव प्रयास करते रहे लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग उनसे मिलते रहे.
शिवराज ने यह भी कहा है कि कोरोना का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च से वे हर दिन शाम में में कोरोना की समीक्षा बैठक करते रहे हैं, अब यथासंभव वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वे कोरोना की समीक्षा बैठक करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगर विकास प्रशासन भूपेंद्र सिंह एवं स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ पीआर चौधरी यह बैठक करेंगे.