मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बस व ऑटो की टक्कर में 13 की मौत, ड्राइवर छोड़ सभी मृतक महिलाएं
ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बस व ऑटो की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई दूसरे लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह हादसा मंगलवार की सुबह पुरानी छावनी इलाके में हुआ।

ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई लोगों की जान गई जिससे मैं बहुत दुःखी हूं। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपए सहायता राशि दी जायेगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल तस्वीर) https://t.co/y88dpXQQI4 pic.twitter.com/8axbWxhdiE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
मध्यप्रदेश के स्थानीय अखबार नई दुनिया के अनुसार, मृतकों में ऑटो चालक व 12 महिलाएं शामिल हैं। इन महिलाओं को पोषण आहार दिवस पर ठेकेदार ने खाना बनाने के लिए बुलाया था। ये महिलाएं दो आॅटो से घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया तो सभी एक ही आॅटो पर सवार हो गयीं। जिसके कुछ देर बाद बस ने उस ऑटो को टक्कर मार दी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर में कई लोगों की जान गयी है, जिससे वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सकरार की ओर से प्रत्येक मृतक को चार लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
