महाकुंभ हादसा: भगदड़ में पलामू की एक महिला की मौत, गढ़वा की महिला गंभीर
बेटे ने मां-बाप व अन्य रिश्तेदारों को बुलाया था

गायत्री देवी का शव रात तक गांव में आने की संभावना है. इधर, गढ़वा जिले के झुरा गांव में भी लोग घटना की जानकारी के लिए कयास दुबे के घर पर पहुंच रहे हैं.
रांचीः प्रयागराज महाकुंभ में पलामू जिले की एक महिला की भी मौत हो गई है. जबकि गढ़वा जिले की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जानकारी के अनुसार पलामू जिले के रेहला थाने के तोलरा गांव की महिला गायत्री देवी(60) साल की भगदड़ में जान चली गई है. गायत्री देवी पति अमरेश पांडेय, गढ़वा जिले के झुरा निवासी बहनोई कयास दुबे व बहन तेतरी देवी व अन्य रिश्तेदारों के साथ कुंभ स्थान को गई थी. अमरेश पांडेय का एक बेटा सीआरपीएफ में हैं. उसकी ड्यूटी कुंभ मेला में लगी हुई है. बेटे ने मां-बाप व अन्य रिश्तेदारों को बुलाया था. सभी एक साथ प्रयागराज गए थे.

तेतरी देवी को पुलिस वाले एंबुलेंस से लेकर अस्पताल चले गए. उनकी हालत गंभीर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. अमरेश पांडेय भी भीड़ के नीचे दब गए थे. किसी तरह व खड़े होकर बचे. गायत्री देवी की मौत की सूचना मिलते ही तोलरा गांव में मातम पसर गया है. गायत्री देवी का शव रात तक गांव में आने की संभावना है. इधर, गढ़वा जिले के झुरा गांव में भी लोग घटना की जानकारी के लिए कयास दुबे के घर पर पहुंच रहे हैं.