ED ने झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्क के मकान व जमीन पर किया कब्जा, अबतक 121 संपत्ति जब्त
On
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनोस एक्का के गृह जिले सिमडेगा स्थित उनके मकान व जमीन पर कब्जा कर लिया। एनोस एक्का पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इस तरह झारखंड, दिल्ली व पश्चिम बंगाल में अबतक एनोस एक्का की 121 संपत्तियों पर इडी कब्जा कर चुका है।

प्रवर्तन निदेशायल ने एनोस एक्का पर मनी लाउंड्रिग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था। पीएमएलए कोर्ट ने एनोस एक्का को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पांच साल की जेल की सजा सुनायी थी। जांच के क्रम में यह पता चला था कि एनोस एक्का ने मनी लाउंड्रिग के जरिए 121 संपत्तियां अर्जित की हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
