कुलपति ने बैठक में भू विज्ञान विषय को लोकप्रिय व रोजगार परक बनाने का दिया निर्देश
साहिबगंज : सिदो कान्हू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज ने महिला कॉलेज, साहिबगंज में प्राध्यापकों के साथ एक बैठक की। इसमें भू विज्ञान में कैरियर काउंसलिंग, नौकरी, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी विषय की जानकारी एवं शोध व अन्य विषय पर चर्चा कर प्रशिक्षण हेतु मार्गदर्शन दिया। प्रो सोना झरिया मिंज ने डॉ रणजीत कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न स्कूल का बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण फॉसिल पार्क का कराएं। सीनियर भू विज्ञान के छात्रों को गाईड के रूप भेज कर राजमहल पहाड़ी का महत्व व अन्य विषय से भी छात्रों को अवगत कराएं।

कुलपति ने कहा कि पीजी, यूजी पाठ्यक्रम में वोकेशनल कोर्स के रूप में एक मॉडल तैयार कर छात्र-छात्राओं के करिकुलम में जोड़ा जाए ताकि छात्र इसका भी विकल्प अपने पास रख पाए। इंटर के छात्र-छात्राएं जो साइंस के हैं, वह पास करने के बाद भूविज्ञान का चयन करें इसके लिए भी प्रयास करने की बात कही गयी। आज की बैठक में प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह एवं महिला कॉलेज के शिक्षक प्रो घनश्याम महतो उपस्थित थे।
