युवाओं के स्वदेशी, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने से होगी भारत की तरक्की
राजमहल (साहिबगंज) :मॉडल कॉलेज, मुरली के सभागार में स्वदेशी जागरण मंच की गुरुवार को बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य बिंदु स्वावालंबी भारत अभियान व अगामी विश्व उद्यमिता दिवस था।

स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि भारत सोने का सेर बने। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त 2023 को विश्व उद्यमिता दिवस के मौके पर पूरे जिले में स्वरोजगार के लिए युवाओं को एक बड़ी संगोष्ठी के माध्यम से प्रेरित करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन संबोधन में बोला कि विश्व उद्यमिता दिवस पर पूरे जिले के सभी महाविद्यालय में संगोष्ठी के माध्यम से स्वरोजगार के लिए युवाओं को जागृत करने की जरूरत है। बैठक में हिमांशु शेखर, पूर्ण कालिक, स्वावलंबी भारत अभियान एवं उजागर चौधरी, समाज सेवक व सभी प्रखंड के कार्यकर्ता सुमित कुमार साहा, मोहन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश महतो आदि मौजूद रहे।
