पुलवामा शहीद की पत्नी- बच्ची से मिले राजद नेता
On
रांची: राजद का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुये रतन ठाकुर की इलाजरत पत्नी व बीमार बच्चे से रानी चिल्ड्रन अस्पताल में मिला। परिजनों ने इन्हें बताया कि सीआरपीएफ द्वारा इनकी देख- भाल की जा रही है। अस्पताल हमारे इलाज का खर्च वहन कर रहा है।
राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने इस बाबत सीएम व प्रशासन पर आरोप लगाया कि विगत 20 दिनों से शहीद की पत्नी व बच्चा इलाजरत है, इन्हें देखने सरकार का कोई प्रतिनिधि नही पंहुचा। भाजपा सरकार सिर्फ सेना के नाम पर बड़ी- बड़ी बातें करती है व पुलवामा शहीद पर श्रेय लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand
