राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने भगवान महावीर आई अस्पताल संग किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
राउंडटेबल लेडीज़ सर्कल करवाएगा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
शिविर में जिन बुजुर्गों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया, उनकी भगवान महावीर आई अस्पताल में फ़ेको प्रणाली से निःशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए बुलाया गया.
रांची: रांची समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल 169 ने भगवान महावीर आई अस्पताल के संग हजाम बस्ती हटिया स्थित राउंडटेबल द्वारा निर्मित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया. शिविर में स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने नेत्र जाँच करवायी. साथ ही आसपास के सुदूर ग्रामीण इलाक़ों से कई बुजुर्ग लोगों ने भी अपनी आँखों का चेक अप करवाया. शिविर की विशेषता यह है कि इस शिविर में जिन बुजुर्गों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया, उनकी भगवान महावीर आई अस्पताल में फ़ेको प्रणाली से निःशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए बुलाया गया. इस कैम्प के माध्यम से राउंडटेबल, लेडीज़ सर्कल एवं महावीर आईं अस्पताल बच्चों एवं बुजुर्गों को आँखो की सही देखभाल के लिए जागरुक किया गया.
भगवान महावीर अस्पताल के अध्यक्ष पूरणमल जैन, स्कूल के प्रिंसिपल राजु कुमार, शिवानंद प्रसाद, लेडीज़ सर्कल की चेयरपर्सन प्रीति सर्राफ, राउंडटेबल 244 के अविनाश जैन, आयुष मोदी, आकाश खोसला, नीतीश जयसवाल, सुमन जयसवाल, संचित राजगढ़िया, साकार मोहता, पौरुष जैन, दुबराज महतो, टेकनीशीयन लालेश्वर, ममता कुमारी एवं अन्य सदस्यों का इस कैम्प में विशेष योगदान रहा. राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है. बता दें कि राउंडटेबल इंडिया अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है.