Ranchi News: जीडी गोयनका स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
स्व. पल्लवी सिंह की स्मृति में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
यह आयोजन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त व्यक्तिगत विकास, कौशल विकास और उपलब्धि की भावना को विकसित करता है. यह प्रतियोगिताओं छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना और अपने विद्यालय का नाम उन्नत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है.
रांचीः अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता छात्रों को अपनी प्रतिभा, कौशल और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान करता है. यह आयोजन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त व्यक्तिगत विकास, कौशल विकास और उपलब्धि की भावना को विकसित करता है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत जीडी गोयनका विद्यालय में तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. यह अंतर विद्यालय प्रतियोगिता स्वर्गीय पल्लवी सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया है. जोकि छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना और अपने विद्यालय का नाम उन्नत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है.
आज से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह जोकि सफायर इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं और इंदु शर्मा जोकि जीडी गोयनका ग्रुप ऑफ़ स्कूल की मार्केटिंग जनरल मैनेजर हैं, उपस्थित रहे. आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा सैंपलिंग एवं स्मृति चिन्ह प्रस्तुति कर किया गया.